1-बालीवुड हसीनाओं को मात देने वाली साउथ फिल्मो की हसीनाओं में से एक है नयनतारा
2-नयनतारा ने अपने हुस्न अदाओं और अभिनय से साउथ सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
3- 2003 में 33 वर्षीय केरल की नयनतारा ने अपना करियर साउथ फिल्म जगत में शुरू किया।
4-मानसिंकरकरऔर विस्मयाथुमाथू जैसी मलयालम फिल्मों से शुरूआत करने वाली नयनताराने तेलगु और तमिल फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
5-नयनतारा को प्रसिद्धि यारादी नी मोहिनी फिल्म से मिली।
6’-कई हिट फिल्मों में सर्वक्षेष्ठ अभिनेत्री के लिए नयनतारा को नंदी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
7-नयनतारा का फिल्मी कैरियर का ग्राफ तब गिरने लगा जब प्रभुदेवा से उनके अफेयर की चर्चाओं के बीच दोनो का रिश्ता टूट गया।