बीबीसी खबर, कोलकाता। 6 जुलाई को रिलीज हुई नेटफ्लक्सि वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स सैफ जिसमें अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रोल किया है विवादों में आ गई है। सीरीज के एक सीजन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रायोग किया गया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में राजीव गांधी को नवाजुद्दीन के किरदार द्वारा 'फट्टू बताया गया है। जिसको अंग्रेजी सबटाइटल में आपत्तिजनक शब्द से अनुवादित किया गया है। 37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निमातज़ओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
सैक्रेड गेम्स में 1980 के दशक के बैकड्राप को दिखाया गया है, इसमें नवाजुद्दीन के किरदार गणेश गायतुंडे द्वारा राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्मेदार बताया गया है। नवाज अपने डायलॉग में कहते हैं कि जब प्रधानमंत्री का कोई ईमान नहीं तो अपना क्यों हो। एक अन्य एपिसोड ब्रह्महत्या में नवाज, राजीव गांधी को शाह बानो तीन तलाक केस में आरोपी बताते हैं।