दिव्यांका शुक्ला , बीबीसी खबर
भारत सरकार फिर से 100 रूपये का नया नोट निकालने जा रही है ,जो बैगनी रंग का होगा इसलिये आपको बाजार में ऐसे नोट दिखे तो उसको न लेने की भूल न करियेगा । इस नोट में भी अन्य नोटो की तरह कोई चिप नही होगी और ये नये नोट पुराने 100 के नोटो से छोटे लेकिन 10 के नये नोटो से थोडा बड़े होंगे । इन नोटो की छपाई देवास के प्रिंटिग प्रेस में शुरू हो चुकी है । अगस्त तक ये नोट बाजार में आ जायेंगे । सूत्रों के मुताबिक इस नोट में कोई विदेशी स्याही और कागज का इस्तेमाल नही किया गया है ।
हालाकि इस नोट के आने के बाद एटीएम मशीन में बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि इस नोट का साइज अलग है और ये चौथी बार होगा जब बैंक के एटीएम मशीन में बदलाव फिर किये जाएंगे । इसके पहले 2000,500 और 200 रूपये के नये नोटो के लिये एटीएम मशीन में बदलाव किये गये थे ।