सोशल मीडिया पर शराबी ऊंट की धूम
बीबीसीखबर, सोशल नेटवर्कUpdated 28-07-2018
सुष्मिता शुक्ला बीबीसी खबर
आस्ट्रेलिया का यह वीडियों पूरे सोशल मीडिया में छाया हुआ है। यह एक ऊंट का वीडियों हैं। शराब की लत बहुत बुरी होती है यह तो सबको पता है पर कभी किसी ने किसी जानवर को इसके धुन में मजा करते हुए देखा है ंशराब पीते हुए ऊंट का यह वीडियों जिसमें आस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति ने ऊंट को ऑफर करते हुए बीयर दी। ऊंट भी कम नहीं और उसने बीयर टेस्ट की । बीयर का स्वाद चखने के बाद वो बीयर का दीवाना हो गया। और बीयर के पूरे केन को खत्म करने में उसे एक मिनट भी नहीं लगा। इस पूरे शीन को आदमी ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया था, और सोशल मीडिया पर उसे अपलोड कर दिया। ऊंट के इस वीडियों को इंस्टागा्रम में सवा लाख बार देखा जा चुका है ।