गणेश मिश्रा बीबीसी खबर ।
दुबई : इंतजार की घड़िया खत्म हुई, एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगे। एशिया कप 2018 क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को गत चैंपियन भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत और पाकिस्तान आखिरी बार साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़े थे। जिसमें भारत को पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की करारी शिकस्त मिली थी। आपको बता दें, कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का टीमों का टूर्नामेंट में खेलना सम्भव है, जबकि खाली स्थान के लिए यूएई, सिंगापुर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के बीच जबरदस्त दावेदारी है ।
चैम्पियंस ट्राफी में आखिरी बार भिड़े थे भारत-पाकिस्तानः
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला किसी भी प्रकार मैच हो, वह हमेशा दिलदहला देने वाला ही होता है। भारत और पाकिस्तान साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार भिड़े थे, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पाकिस्तान के फखर जमां को जसप्रीत बुमराह से मिले जीवनदान के बाद उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। वहीं, इस मैच में भारत का बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन निराशजनक रहा था ।
एशिया कप कार्यक्रम इस प्रकार है :
ग्रुप चरण के मुकाबलेः
15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)
16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
18 सितंबर : भारत बना क्वालीफायर (दुबई)
19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)
सुपर फोर के मुकाबलेः
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी)
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)
28 सितंबर : फाइनल (दुबई)