दिव्यांका शुक्ला , बीबीसी खबर
भारतीय रिजर्व बैंक में मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू होगी । ये बैठक सोमवार से बुधवार तक चलेगी । इस बैठक में ब्याज दरों में होने वाले बदलावों के बारे में बात करेंगे । इस बैठक के अध्यक्ष आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल होंगे ।अगस्त की शुरूवात तक चलने वाली इस बैठक में अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिती को देखते हुए ब्याज दरों को बढ़ाने या घटाए जाने के विषय पर बात होगी । अगर विशेषज्ञों के अनुसार चीज़ो को देखे तो आरबीआई ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है । आरबीआई की इस बैठक में कच्चे तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर भी चर्चा की जाएगी । इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार की ओर से कम से कम मूल्य बढ़ाए जाने की घोषणा का प्रभाव भी बैठक के फैसले पर दिख सकता है । वहीं विशेषज्ञों के अनुसार अर्थव्यवस्था को देखते हुए आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा । इससे पूर्व जून में भी आरबीआई ने ब्याज दरों को बढ़ाया था ।