दिव्यांका शुक्ला , लखनऊ
अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग- अलग हिस्सों से पहुंचे 100 मेयरों को संबोधित किया।
इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग शहरों को 64 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं शिलान्यास किया । इस मौके पर देश के नोएडा सहित देश के अलग- अलग कोने से पहुंचे कारोबारियों ने प्रधानमंत्री के इस पहल का स्वागत किया।
कार्यक्रम के इस मौक पर नोएडा अपैरल एक्पोर्ट क्लर्स्ट अध्यक्ष एवं यूपी अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसलिंग के रेडीमेड गारमेंट्स के कनवेयर ललित ठुकराल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिटी ऑफ अपैरल बनाने की दिशा में हमारी टीम का उत्साहवर्धन किया है।
नोएडा में 200 एकड़ में 100 यूनिट लगाने का फैसला किया गया है। इस योजना के तहत करीब चार लाख लोगों को रोजगार मिलेगा ।
महिलाओं को मिलेगा रोजगार
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा से सटे हुए इलाके में कौशल विकास सेंटर खोले जाएंगे। जिसके तहत प्रदेश की महिलाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में काम किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने जमीन देने का वायदा किया है।
पूरे काम की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है।
इस योजना से कौशल विकास योजना सहित देश की सभी रोजगार परख स्कीम को बढ़ावा मिलेगा।