रीना शर्मा, बीबीसी खबर ।
नई दिल्ली - दिल्ली-एनसीआर में 30 दिन के अन्दर स्कूल में बच्चों के साथ हैवानियत की दूसरी घटना सामने आयी हैं । एक भारतीय अफसर ने ब्रिटिश एयर पर परिवार के साथ गलत व्यहार के साथ रंगभेद का आरोप लगाया हैं । भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस के 1984 बैच के अधिकारी एपी पाठक फिलहाल रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय में तैनात हैं। इनका कहना है कि 23 जुलाई को लंदन से बर्लिन वे परिवार के साथ जा रहे थे। टेकऑफ के समय उनका बेटा घबराकर रोने लगा, इस वजह से एक क्रू मेंबर आया । उसने गाली- गलौज दी, इसके बाद उसे प्लेन से बाहर की धमकी दी। फिर फ्लाइट के वापस लेने का संदेश भेजा और पीड़ित परिवार के साथ पीछे बैठे दूसरे भारतीय परिवार को प्लेन से उतार दिया । इस बात कि शिकायत सुषमा स्वराज और सुरेश प्रभु से की हैं ।