इरफान की छठी बार होगी कीमोथेरपी
बीबीसीखबर, दिल्लीUpdated 11-08-2018
रीना शर्मा, बीबीसी खबर।
नई दिल्ली - इरफान लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। उनके स्वास्थ को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आयी हैं, कि इरफान की 5 कीमोथेरेपी हो गयी हैं, और अब कुछ दिनों में छठी कीमोथेरेपी होनी हैं ।
इरफान की छठी थेरेपी होने के बाद पेट का स्कैन होगा, जानकारी मिली है कि इरफान 5 थेरेपी के बाद बहुत कमजोर हो गये हैं, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में 10 से 15 दिनों तक एड़मिट रहना पड़ा। इरफान का कुछ समय पहले एक इटंरव्यू आया, जिसमें उन्होनें अपना बीमारी के बारे में बात की थी । बताया कि वे कभी-कभी अपनी बीमारी से जुड़े सवालों से काफी परेशान हो जाते हैं उन्हें लगता हैं कि गले में चिप बांधकर कह दें कि मुझे कैंसर हैं और मैं कुछ दिनों में मरने वाला हूं।