आप हो जाएंगे हैरान छोटी इलायची और काली मिर्च के फायदे जानकर
बीबीसीखबर, घरेलू नुस्खेUpdated 11-08-2018
रीना शर्मा, बीबीसीखबर।
यदि किसी को पेट में गैस बनना या आलस की समस्या हो तो रोज सुबह एक छोटी इलायची, 2 से 3 काली मिर्च और चायपत्ती डालकर उबाल लें फिर चाय की तरह पीयें। इससे आप को काफी आराम मिलेगा ।
छोटी इलायची को खाने से पेशाब खुलकर होती हैं व पेट के रोगों को दूर करके खाने की इच्छा बढ़ती हैं। इसे कई तरीके से प्रयोग करके खाने में बहुत आराम मिलता हैं ।
यदि सिर में दर्द हो तो इलायची पाउडर सूंघने से आराम मिलता हैं अगर खांसी, हिचकी के साथ आ रही हो तो इलायची चूसने या पाउडर खाने से फायदा होता हैं।
खाने- पीने की बहुत सी चीजों, मिठाईयों आदि में खुशबु पैदा करने के लिए डाला जाता हैं । इलायची का तेल टूथपेस्ट,दवाइयां आदि बनाने में काम आता हैं ।