भाषण के दौरान 2 दिन में दूसरी आतंकी घटना
बीबीसीखबर, अमेरिकाUpdated
दिव्यांका शुक्ला , बीबीसी खबर
अफगानिस्तान की राजधानी में मंगलवार को तालिबान में राष्ट्रपति भवन पर दो रॉकेट दागे गए । उस वक्त राष्ट्रपति अशरफ गनी ईद के एक दिन पहले देश के नाम संदेश दे रहे थे । पुलिस के मुताबिक पहला रॉकेट राष्ट्रपति भवन के पास के दाग आ गया जबकि दूसरा नाटो ( उत्तर अटलांटिक संधि संगठन ) कंपाउंड और अमेरिकी दूतावास के पास से दागा गया । हॉलांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा । राकेट का धमाका लाइव भाषण के दौरान टीवी पर भी सुनाई दिया ।
स्पीच में गनी ने कहा कि अगर वह यह सोचते हैं कि रॉकेट हमले से अफगान झुक जाएंगे तो वह गलत है । तालिबान ने ना तो कोई बयान जारी किया है और ना ही हमले की जिम्मेदारी ली है तो दो दिन में यह दूसरी आतंकी घटना है । सोमवार को तालिबान आतंकियों ने कुंधूल प्रांत में 150 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था इनमें से 149 लोगों को सुरक्षाबलों ने छुड़ा लिया है ।जवाबी कार्यवाई में 7 आतंकी मारे गए । काबुल में जिस इलाके में विदेशी दूतावास है , वही से ये रॉकेट दागे गए , जबकि यह इलाका हाई सिक्योरिटी वाला माना जाता है ।