दिव्यांका शुक्ला , बीबीसी खबर
लव बाइट का नाम सुनते ही सब के चेहरे में लालिमा छा जाती है ,क्योंकि सबको ही अपनी प्यार भरी बातें याद आने लगती है और सब शर्माने लगते हैं । प्यार ऐसा ही है जब दूर होते हैं तो पास आने का मन होता है और जब पास होते हैं तो हम प्यार को और करीब से पाना चाहते हैं । इसी प्रकार ऐसा कई बार होता है कि अपने पार्टनर से इंटीमेट होने के समय शरीर पर कुछ प्यार के निशान रह जाते हैं । इन्हें लव बाइट कहते हैं ,लेकिन सबको लोगों से इन को तरह-तरह तरीकों से छुपाना पड़ता है । आज हमारे इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू तरीके से इन लव बाइट को गायब करने के उपाय बताएंगे ।
1-अनानास का रस लगाने से
अनानास का लव बाइट को छुड़ाने के लिए एक बहुत असरकारक तरीका है अनानास टुकड़े को लव बाइट में कुछ देर लगाकर ठंडे पानी से धो लें थोड़ी देर में यह निशान चला जाएगा
2- असरकारी केले के छिलके
केले के छिलके लेकर इनसे 10 से 15 मिनट लव बाइट पर मसाज करें इससे निशान गायब हो जाएंगे ।
3- ठंडी ठंडी चम्मच
एक ठंडे चम्मच को उल्टा करके कम से कम 15-20 मिनट तक लव बाइट पर रगड़ने से लव बाइट इन निशानों से छुटकारा पाया जा सकता है ।
4- टूथपेस्ट और अल्कोहल
हल्का-सा टूथपेस्ट लगाकर 10 मिनट के लिए लव बाइट पर लगा कर छोड़ दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धोकर कॉटन पर अल्कोहल लगाकर इसे साफ करें । इससे लव बाइट के निशान तुरंत गायब हो जाएंगे।
5- सिकाई करना
लव बाइट की जगह किसी गर्म कपड़े या हॉट वॉटर बैग से सिंकाई करने से भी लव बाइट के निशान से छुटकारा मिल जाएगा।