सुष्मिता शुक्ला बीबीसी खबर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट (टी20) से संन्यास ले लिया है। जिसकी जानकारी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दी। झूलन ने बीसीसीआई और टीम के खिलाड़ियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा है। झूलन ने टी20 के मैच में भारत के लिए 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 56 विकेट लेकर अपोजिट टीम को दिए झटके । इन सब में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 11 रन देकर पांच विकेट रहा था। बल्लेबाजी करते हुए इन मुकाबलों में नाबाद 37 रन के सर्वाधिक स्कोर के साथ 405 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मार्च 2012 में खेले गए विशाखापत्तनम टी-20 में झूलन ने 3.5 ओवर में 11 रन देकर कुल 5 विकेट झटके थे। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता था। झूलन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से खेलती रहेंगी। वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली झूलन दुनिया कि इकलौती महिला गेंदबाज हैं।