सुष्मिता शुक्ला बीबीसी खबर
सोनीपत में साइकिल यात्रा को लोग नवजात की मौंत का कारण बता रहे थे तभी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री पर वार करते हुए कहा की साइकिल यात्रा से उस नवजात की मौंत नहीं हुई है बल्कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के दौरान उसकी मौंत हुई है। स्वास्थ्य की लापरवाही के कारण बच्चे को जिंदगी की जंग हारनी पड़ी।
तंवर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। विज के गलत रवैये के कारण ही आज सरकारी अस्पतालों में डाक्टर नौकरी करना नहीं पसंद कर रहे हैं। मौजूदा खट्टर सरकार के समय में अब तक जितने डाक्टरों ने नौकरी छोड़ी है, उतनों ने कभी नहीं छोड़ी थी।
सोमवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तंवर ने कहा कि नवजात की मौत की रिपोर्ट सरकार के दबाव में बदली गई है। उन्होंने कहा कि रोहतक पी.जी.आई. पहुंचने तक बच्चा जीवित था और यदि उसे समय पर सही इलाज मिल जाता तो उसकी मौत न होती। तंवर ने कहा कि पुलिस की ओर से जो मुकद्दमा दर्ज किया गया है, उसमें कहा गया है कि नवजात की मौत एम्बुलैंस में ही हो गई थी लेकिन ऐसा नहीं है। इसके पीछे उनके खिलाफ बहुत बड़ी साजिश हो रही है।