1-रशियन जर्नलिस्ट टीना कंडेलकी को अपने काम से ज्यादा फैशन के लिए जानना जाता है।
2-टीना टीवी पर्सनालिटी होने कारण वह फैशन पर ज्यादा ध्यान देती है।
3-टीना ने कई टीवी शो किये है. लेकिन वो टीवी शो टू स्टार्स और द इंटरसेप्टर से ज्यादा जानी गयी।
4-टीना कंडेलकी का जन्म 10 नवंबर 1975 को जार्जिय के तब्लिसी में हुआ।
5-टीना सामाजिक कार्यो के लिए भी जानी जाती है।
6-42 साल की टीना ने सन 2010 में अपने पति से अलग हो गयी । उनके दो बच्चें है।