लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने बृहस्पतिवार को जयहरीखाल ब्लाक के अंतर्गत सतपुली सिसल्डी मोटर मार्ग पर मधुगंगा नदी में 4.68 करोड़ की लागत से बनने वाले 45 मीटर स्पान स्टील ट्रस मोटर पुल का शिलान्यास किया।
बुधवार को मोटर पुल का बतौर मुख्य अतिथि शिलान्यास करते हुए विधायक दिलीप रावत ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। लैंसडौन विधानसभा में भी मुख्यमंत्री के निर्देशन में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। कोरोनाकाल में भी मुख्यमंत्री ने प्रदेश का सफल नेतृत्व करते हुए विकास कार्यों को बाधित नहीं होने दिया। इस मौके पर भाजपा जयहरीखाल मंडल अध्यक्ष किरण बौंठियाल, धर्मेंद्र नेगी, जिला पंचायत सदस्य सर्वेंद्र कुकरेती, ज्येष्ठ उपप्रमुख जयहरीखाल अजय ढौंडियाल, मंडल अध्यक्ष सतपुली बृजमोहन रावत आदि मौजूद रहे।